Khalsa Foundation Charitable Trust made on the 18 August 2014 . It is a non-profit charitable organisation based in Sriganganagar,Rajasthan.

खालसा फाउण्डेशन का कार्य क्षेत्र सम्‍पूर्ण भारत है। खालसा फाउण्डेशन समाज और आम आदमी के हित के लिए निजी और सरकारी संगठनों के अनुसार काम करता है।

Read More

Our Work

खालसा फाउण्डेशन का मूल उद्देश्य मानवता की सेवा है तथा जन सेवा, जीव रक्षा,पर्यावरण संरक्षण, कन्या संरक्षण, सामाजिक कुरीतियों का उन्मूलन करने संबंधी समाज सुधार एवं जनकल्याणार्थ कार्यक्रम चलाना आम जन को मानव सेवा हेतु जागृत करना,राज्य सरकार एवम् केन्द्र सरकार अथवा उनके उपक्रमों द्वारा संचालित की जाने वाली विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं से जनसाधारण को अवगत करवाकर उन सुविधाओं को उपलब्ध करवाने का प्रयास करना आदि है।

Become A Volunteer

Join us to be a part of Change .

Join Us Now!

Events

We are activily engazed in making life of people beautiful . Some of the Events held by our Organization

निशुल्‍क भोजन कार्यक्रम

आज की बढती महंगाई के दौर में लोगों का अपने बच्‍चों को दो टाईम का खाना दे पाना मुश्किल हो गया है। श्रीगंगानगर शहर व इसके आस-पास के क्षेत्रों में इन गरीब लोगों को खाना मांगते हुए देखा जा सकता है। इसी के साथ झुग्‍गी झोपडियों व सड़क के किनारों पर रहने वाले लोग खाने के अभाव में अपनी जान गवां देते हैं। इस गंभीर समस्‍या को देखते हुए हम सभी सदस्‍यों ने निशुल्‍क चाय,नाश्‍ता,प्रसाद,भोजन बांटने की योजना बनाई तथा समय-समय पर इन स्‍थानों पर शिविर लगाकर लोगों का लाभाविन्‍त किया।

निस्‍वार्थ सेवा मिशन कार्यक्रम

खालसा फाउण्‍डेशन दवारा गरीब, अनाथ बच्‍चों व अपाहिज लोगों की सेवा के लिए निस्‍वार्थ मिशन चलाया गया। श्रीगंगानगर जिले में प्रतिवर्ष सर्दी व गर्मी बहुत ज्‍यादा पड़ती है। विशेषकर इस साल कडाके की सर्दी में फाउण्‍डेशन के सदस्‍य रेलवे प्‍लेटफार्म, गरीब लोगों की झुग्‍गी झोपडियों में पहुंचे,उनकी मूल जरूरतों के अनुसार उन्‍हें गर्म कपडे,शॉल,खेस, बूट आदि बांटे। इस कार्यक्रम में सड़क के किनारों पर र‍हने वाले बच्‍चों,बूढे लोगों को भी गर्म कपडे. बांटे गये। इस मिशन का मुख्‍य उदेशय श्रीगंगानगर की गरीब जनता को लाभ पहुचाना है, स्‍थानीय निवासियों ने इस मिशन की सराहना की ।

बंधुआ मजदूरी कार्यक्रम

इस कार्यक्रम के तहत खालसा फाउण्‍डेशन के सदस्‍य गांव कोनी व रोहिडावाली के ईंट भठों पर गए व वहां पर कार्यरत लेबर, श्रमिकों से मिले । उनकी वेतन सम्‍बन्‍धी समस्‍याओं के बारे में पूछा तथा अन्‍य किसी प्रकार की समस्‍या होने पर हमें या जिला कलेक्‍टर, श्रीगंगानगर में सूचना देने को कहा। इस पूरे कार्यक्रम के दौरान वहां पर कार्यरत लेबर व उनके बच्‍चों को गर्म कपडे.,बूट व मिठाई बांटी । इस कार्यक्रम के पश्‍चात निरंतर इस प्रकार के कई प्रोग्राम किये गये व भविष्‍य में भी किये जाते रहेंगे। इस कार्यक्रम के लिए सभी श्रमिकों व ईंट भटठा मालिक ने खालसा फाउण्‍डेशन का धन्‍यवाद किया।

तिरंगा यात्रा कार्यक्रम

तिरंगा यात्रा के गांव कोनी पहुंचने पर खालसा फाउण्‍डेशन के सदस्‍यों द्वारा फूल,मालाओं से स्‍वागत किया गया व साथ में आए लोगों को चाय,नाश्‍ता,प्रसाद बांटा । पूरी यात्रा दौरान सभी गांव के लोगों ने इस यात्रा का स्‍वागत किया और अपने देश के प्रति जागरूकता देखने को मिली। इस यात्रा में ग्राम पंचायत रोहिडावाली का सरपंच व अन्‍य गांव के कई पंच मौजूद थे। तिरंगा यात्रा में युवाओं का उत्‍साह देखकर सभी गांवों के जनप्रतिनिधियों व ग्रामवासियों ने इसकी सराहना की व आगे भी देश प्रति जागरूकता कार्यक्रम निरंतर जारी रखने का कहा।